Site icon Khabar Everyday | Latest Hindi News Sabse Taze

Fighter movie teaser release भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म,जिसमे दमदार दिख रहे हैं ऋतिक-दीपिका

Fighter movie teaser release– दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘Fighter‘ का टीजर रिलीज हो गया है और यह बेहद शानदार है.  ‘Fighter‘ का शानदार टीजर देखें जरूर देखे. 

फिल्म ‘Fighter’ movie के टीजर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और अब यह रिलीज हो गया है। इस मौके पर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की नई जोड़ी दर्शकों के सामने आ रही है. टीजर में अनिल कपूर की भी झलक देखने को मिल रही है. ‘Fighter’ के 1 मिनट 13 सेकेंड के टीजर में फाइटर डिस्ट्रॉयर का हवाई एक्शन देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. साथ ही इस टीजर का म्यूजिक भी कमाल का है.

रितिक-दीपिका का स्क्वाड्रन लीडर लुक

Fighter‘ एक एक्शन फिल्म है, जिसमें दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका में हैं। अनिल कपूर ने ग्रुप कैप्टन समशेर पठानिया की भूमिका निभाई है। अनिल कूपर इस समय फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें रणबीर कपूर के पिता के किरदार में उन्हें खूब लोकप्रियता मिल रही है.

Fighter Movie का बजट

‘Fighter’ का बजट करीब 250 करोड़ रुपए है। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो इससे पहले ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं।

Fighter Movie भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म

‘Fighter’ फाइटर जेट्स के इर्द-गिर्द घूमती है। 2019 में ‘वॉर’ पर काम करते समय सिद्धार्थ आनंद ने इस विषय पर फिल्म बनाने के बारे में सोचा। ‘Fighter‘ को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म कहा जाता है। यह इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है.

Fighter Movie पर सिद्धार्थ आनंद का क्या कहना है

सिद्धार्थ आनंद को ‘Fighter’ से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा था कि अभी तक दर्शकों ने ऐसा कुछ नहीं देखा है जो ‘फाइटर’ में दिखाया जाएगा. इस फिल्म से उन्हें कई नई चीजें पता चली हैं. फिल्म की कहानी पूर्व सेना अधिकारी और लेखक रमन छिब ने सिद्धार्थ आनंद के साथ मिलकर लिखी है।

Exit mobile version