Top 6 upcoming Tata Electric Car 2024 :जो लॉन्च होते ही करेंगी बवाल, अपने कमाल के लूक के साथ गजब के फीचर्स

Upcoming Tata Electric Car:2024 आने वाला है और अगर आप इस साल अपने लिए एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह  आपके लिए है।  हम 2024 में टाटा की तरफ से आने वाली सभी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में आपको इंफर्मेशन देने वाले हैं । अगर आपका इंट्रेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में है । तो चलिए हमारी लिस्ट की शुरुआत करते हैं।

 Tata Altroz Upcoming Tata Electric Car

upcoming Tata Electric Car

Tata Electric Car Altroz को कुछ टाइम पहले टाटा ने शोकेस किया था। यह कार स्पेक्स के मामले में टिगोर ईवी और टियागो ईवी के जितने पॉवरफुल होगी। इस कार के स्पेक्स काफी हद तक टियागो ईवी और टिगोर ईवी के जैसे होने वाले हैं। यहां पर हमें जो इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा वह इस कार को करीब 120 Km की टॉप स्पीड प्रोवाइड करेगा। यहां पर हमें करीब 26 – 28  किलोवाट आवर की लीथियम आयन बैटरी मिलेगी जिसकी मदद से यह कार लगभग 306 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करेगी।

यह कार भी टाटा की जीप प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने वाली है। स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो हमें यहां पर एक स्मार्ट इंफोटेंमेंट डिस्प्ले मिलेगा जिसमें कि एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और भी कनेक्टिविटी के तमाम फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी की बात करें तो हमें यहां पर दो एयरबैग्स मिलेंगे। इस कार की शुरुआती कीमत लगभग 10 से 12 लाख रुपये होने वाली है और यह कार फोर के मिड में लॉन्च हो जाएगी। 

Tata Punch Upcoming Tata Electric Car

upcoming Tata Electric Car

टिगोर ईवी, टियागो ईवी और अपकमिंग अल्ट्रा ईवी के अलावा Tata electric car Punch  भी एक Tata की ऐसी इलेक्ट्रिक कार होगी, जोकि बजट सेगमेंट में आएगी लेकिन काफी अच्छे स्पेक्स प्रोवाइड करेगी। इस कार में हमें जो इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा वह करीब 140 Km  की टॉप स्पीड प्रोवाइड करेगा। यहां पर हमें करीब 26 – 28 Kwh की लीथियम आयन बैटरी मिलने वाली है जिसकी मदद से यह कार लगभग 312 किलोमीटर की रेंज देगी। यह कार भी टाटा की ट्रॉन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी।

यहां पर भी हमें टाटा की जेट कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। यानी कि वही एप्पल कारप्ले एंड्रॉयड ऑटो स्मार्ट इंफोटेनमेंट डिस्प्ले वाला फीचर होगा। Punch के पेट्रोल वर्जन को काफी सक्सेस मिली है इसलिए Tata Punch EV भी धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। यह कार भी अगले साल के फर्स्ट क्वार्टर में लॉन्च हो जाएगी और इसकी एक्सपेक्टेड प्राइसिंग है करीब ₹12 लाख। 

Tata Harrier Upcoming Tata Electric Car

upcoming Tata Electric Car

Harrier भी टाटा की काफी पॉपुलर एसयूवी कार है। अगर आपको Nexon EV से थोड़ी बड़ी इलेक्ट्रिक कार चाहिए तो Harrier आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन होने वाली है। स्पेक्स के मामले में यह काफी हद तक नेक्सॉन व मैक्स के जैसी होने वाली है। यहां पर हमें जो इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा वह इस कार को लगभग 160 Km की टॉप स्पीड प्रोवाइड करेगा।

यहां पर हमें नेक्सॉन ईवी मैक्स वाली बैटरी देखने को मिलेगी जिसकी कैपेसिटी लगभग 40 किलोवाट आवर होगी और इस बड़ी बैटरी के साथ यह कार लगभग 450 Km  का रेंज प्रोवाइड करेगी। यहां पर भी हमें कनेक्टिविटी के सारे स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। डिजाइन के मामले में यह साइज में थोड़ी बड़ी और मस्कुलर होने वाली है। सेफ्टी की बात करें तो इस कार में हमें पूरे छह एयरबैग्स मिलेंगे। इस कार की स्टार्टिंग प्राइस करीब 18 से 20 लाख रुपये होने वाली है और यह कार अगले साल के सेकेंड क्वार्टर में लॉन्च हो जाएगी।

Tata Curvv Upcoming Tata Electric Car

upcoming Tata Electric Car

यह टाटा की New generation की इलेक्ट्रिक कार है। इस कार का डिजाइन Coupe SUV की तरह है और यह टाटा की फर्स्ट कूपे एसयूवी कार होने वाली है। स्पेक्स इसके काफी हद तक नेक्सॉन व मैक्स के जैसे होंगे, लेकिन यह नेक्सॉन मैक्स से थोड़ी और ज्यादा बेहतर होगी। इस कार में इलेक्ट्रिक मोटर यूज किया जाएगा। उसकी मदद से यह कार लगभग 160 Km की टॉप Speed हासिल कर पाएगी। इस कार में हमें बड़ी साइज की बैटरी मिलेगी।

इस कार में हमें करीब 500 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी और खास बात यह है कि यह कार 100 किलोवाट से भी ज्यादा की डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस कार में हमें लेन क्लीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और एड्स जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

इसका इंटीरियर का डिजाइन काफी मिनिमल, सटीक और सिंपल है जोकि देखने में काफी अच्छा लगता है। बाहर से भी यह कार काफी ज्यादा अलग दिखती है। स्पेशली साइड से इसका लुक काफी अच्छा लगता है। यह कार अगले साल फेस्टिवल सीजन में लॉन्च हो सकती है। दिवाली के आसपास इसकी लॉन्चिंग एक्सपेक्टेड है और इसकी स्टार्टिंग प्राइस करीब 18 से 20 लाख रुपये हो सकती है।

Tata Avinya Upcoming Tata Electric Car

upcoming Tata Electric Car

Avinya  एक संस्कृत Word  है जिसका मतलब है इनोवेशन। टाटा इंडिया कंपनी की एक प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। Avinya Tata Electric Car  का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह कार दूसरी इलेक्ट्रिक कार से काफी हटकर होने वाली है। यहां पर हमें परफॉर्मेंस भी अच्छी देखने को मिलेगी।

डिजाइन भी अच्छा होगा और इंटीरियर भी काफी ज्यादा यूनीक होने वाला है। यह कार परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी ज्यादा पॉवरफुल होने वाली है। इस कार में जो इलेक्ट्रिक मोटर होगा उसकी मदद से यह कार 0 – 100 की स्पीड 5 seconds में अचीव कर सकती है और करीब 160 किलोमीटर यहां पर टॉप स्पीड होने वाली है। यह एक बड़ी साइज की इलेक्ट्रिक कार है। हमें यहां पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलेगी और यह कार अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यानी यह कार 40 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी।

इसका इंटीरियर काफी शानदार है। यहां पर हमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा। वॉइस कंट्रोल का फीचर भी इसमें होगा और यहां पर हमें पैनारोमिक सनरूफ का फीचर भी मिलने वाला है। इसके अलावा हमें यहां पर 360 डिग्री  कैमरा और एडा जैसा एडवांस फीचर भी मिलने वाला है।  हमें यहां पर टोटल आठ एयरबैग्स मिलेंगे। इसके अलावा एबीएस, ईबीडी जैसे नॉर्मल फीचर्स भी इसमें होंगे। उम्मीद है कि यह कार फोर के एंड तक लॉन्च हो जाएगी और इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹30 लाख हो सकती है।

Tata Sierra Upcoming Tata Electric Car

upcoming Tata Electric Car

आपको नाइंटीज की टाटा सिएरा कार याद होगी। उस टाइम पर हमें इस कार में पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो और एसी जैसे फीचर्स मिलते थे। खैर, आज के जमाने में यह फीचर्स काफी कॉमन है। उस टाइम पर ऐसे फीचर्स कार में मिलना लग्जरी माना जाता था। हिस्ट्री में टाटा सिएरा कार एक ऐसी कार रही है जो कि प्रीमियम फीचर्स और अपने लग्जरियस इंटीरियर्स के कारण जानी जाती थी। खैर, टाइम के साथ साथ टाटा की रिकार्ड डिस कंटीन्यू हो गई। लेकिन अब टाटा सिएरा का इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में आने वाला है। इस कार के डिजाइन के मामले में यह कार काफी ज्यादा लग्जरियस होने वाली है।हमें यहां पर जो इंटीरियर मिलेगा, वह शानदार मिलेगा। पैनारोमिक सनरूफ मिलने वाला है।  साइड में हमें कंप्लीटली ग्लास की बॉडी देखने को मिलती है, लेकिन काफी हद तक चांसेस हैं। इसका जो प्रोडक्शन मॉडल आएगा उसमें हमें कुछ ऐसा डिजाइन देखने को नहीं मिलेगा। मतलब साइड में हमें इतने बड़े बड़े ग्लासेज देखने को नहीं मिलेंगे, क्योंकि यह डिजाइन इंडियन सेफ्टी नॉर्म्स को फॉलो नहीं करता। लेकिन, इस कार का इंटीरियर काफी अच्छा होने वाला है। पार्टी करने के लिए यह एक परफेक्ट कार होने वाली है। रियर साइड में इन्होंने सीट नहीं बल्कि पूरा का पूरा एक सोफा लगा दिया है। नीचे हमें वुडन फ्लोर देखने को मिलता है। इस कार की जो ड्राइवर सीट है, वह 360 डिग्री रोटेट कर सकती है।  परफॉर्मेंस की बात करें तो हमें यहां पर करीब 160 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलेगी। करीब 500 किलोमीटर इसकी रेंज एक्सपेक्टेड है। यह कार मेनली जानी जाएगी अपनी लग्जरियस फीचर्स के कारण। इस कार में हमें कुछ ऐसे लग्जीरियस फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं जो कि अभी तक हमने टाटा की किसी भी इलेक्ट्रिक कार में नहीं देखे हैं। इस कार की लॉन्चिंग की बात करें तो 2024  में उम्मीद थोड़ी कम है लेकिन 2025 में यह कार कन्फर्म इंडियन मार्केट में लॉन्च हो जाएगी और इसकी एक्सपेक्टेड प्राइसिंग करीब 30 – 35 लाख रुपए होने वाली है।  यह सारीUpcoming Tata Electric Car हैं जो कि आगे आने वाले टाइम पर इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली हैं। 

Leave a Comment