Jio 5G Recharge plan अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है Jio का नया प्लान; Sony LIV, Zee5 सब्सक्रिप्शन फ्री

Jio 5G recharge plan 909 रुपये में लॉन्च हो गया है. इस नए प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। इसके साथ ही आपको 2GB डेली डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और Sony Liv और Zee5 सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Jio 5G Recharge plan

Jio 5G Recharge plan 

Reliance Jio ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नया Jio 5G Recharge plan पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान को 909 रुपये में पेश किया है। Jio का यह नया प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है। साथ ही इस रिचार्ज में फ्री कॉलिंग और फ्री ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इस जियो रिचार्ज प्लान के सभी फायदे।

Jio 5G Recharge plan 909 रुपये में 

Jio 5G Recharge plan

Jio 5G के 909 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा (कुल 168GB डेटा) मिलता है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी 84 दिनों तक रोजाना अधिकतम 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। साथ ही प्लान में प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस भी मिल रहे हैं। इस प्लान में आपको Sony LIV, Zee 5 और Jio TV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी दिया जाएगा।

Sony Liv और Zee 5 के साथ Jio 5G recharge plan

Jio 5G Recharge plan

Jio के पोर्टफोलियो में 5 और प्लान भी हैं जो Sony Liv और Zee 5 सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। इनमें 805 रुपये, 806 रुपये, 3,662 रुपये, 3,226 रुपये और 3,226 रुपये के प्लान शामिल हैं। ये सभी प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और Jio ऐप्स तक पहुंच प्रदान करते हैं। केवल वैधता और दैनिक डेटा बदलता है।

  • 1.Jio का 805 रुपये वाला प्लान प्रतिदिन 2GB डेटा और 84 दिनों की वैधता के साथ ZEE5 की मुफ्त सदस्यता के साथ आता है।
  • 2.Jio का 806 रुपये का प्लान प्रतिदिन 2GB डेटा और Sony Liv सब्सक्रिप्शन के साथ 84 दिनों की वैधता के साथ आता है।
  • 3.Jio का 3,662 रुपये वाला प्लान Sony LIV और ZEE5 के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसके साथ ही आपको प्रतिदिन 2.5GB डेटा और 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
  • 4.Jio के 3,226 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को मुफ्त Sony LIV सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह 365 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा प्रदान करता है।
  • 5.Jio 3,225 रुपये वाले प्लान में ZEE5 सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। इसकी वैधता 365 दिनों की है और यह प्रतिदिन 2GB डेटा प्रदान करता है।

 

Leave a Comment